Skip to main content

 दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ गिरे ओले। 




दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बारिश ओले से बदला मौसम। दिल्ली-एनसीआर ने आज भी बारिश होने की संभावना। तेज हवाएं चलने से ठंडी लौटने के आसार। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। दिल्ली-एनसीआर ने गरज के बीच हल्की बारिश की संभावना। न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान।

Popular posts from this blog

अपनी ‘औलादों को शेर, के बजाय भेड़ियों, से तुलना क्यों करते हैं तुर्की के लोग

अपने देश में अगर किसी जानवर से अपने औलाद की तुलना करते है तो लोग शेर से करते हैं इसकी वजह हम सब लोग जानते हैं शेर जंगल का राजा होता है और बहुत ही बहादुर होता है किसी से नहीं डरता है लेकिन तुर्की के लोग अपने बच्चों को की तुलना शेर से नहीं बल्कि भेड़िए से करते हैं आपको सुनकर अजीब लगा होगा लेकिन जब भेड़िए के बारे में आप जानेंगे तो आप भी यही चाहेंगे हम अपनी औलाद की भी तुलना शेर के बजाय भेड़ियों से करें। भेड़िया अकेला ऐसा जानवर है जो अपने मां-बाप का वफादार होता है यह बुढ़ापे में अपने माता पिता की सेवा करता है एक गैरतमंद जानवर है भेड़िया अकेला ऐसा जानवर है जो अपनी आजादी पर कभी किसी से समझौता नहीं करता और किसी का गुलाम नहीं बनता जबकि शेर समेत हर जानवर को गुलाम बनाया जा सकता है भेड़िया कभी मरा हुआ नहीं खाता और यही जंगल के बादशाह का तरीका है और ना ही भेड़िया अपनी मां बहन पर गलत निगाह रखता है बाकी दूसरे जानवर से ये अलग है भेड़िया अपनी पत्नी का इतना वफादार होता है वह कभी उसके अलावा किसी दूसरी मादा भेड़िया से संबंध नहीं बनाता उसी तरह उसकी मादा भेड़िया भी उसके साथ वफादार रहती है। भेड़िया में एक खुसू...

क्यों हुआ जेएनयू में स्वामी विवेकानंद का अनादर

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और फीस बढ़ोतरी के विरोध की आड़ में टुकड़े टुकड़े गैंग एकबार फिर से सक्रिय हो गया है। जेएनयू में फीस वापसी को वापस लिए जाने के बाद स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करना निंदनीय होने के साथ घृणित भी है। जेएनयू से संसद तक मार्च और राष्ट्र विरोधी विचारों को स्थापित करने का प्रयास को किसी भी तरह से सही नहीं माना जा सकता है। देश के शीर्ष विश्वविद्यालय से निकला यह संदेश पूरे विश्व में देश की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है। जेएनयू में बौद्धिकता के नाम पर केंद्र की सरकार विरोधी रवैया के साथ राष्ट्रीय मीडिया के खिलाफ नारेबाजी के दौरान छात्रों की भीड़ में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल गैर संवैधानिक भी है। फीस बढ़ोतरी को वापस लिए जाने के बाद भी लगातार विरोध प्रदर्शन करना इस बात को दर्शाता है कि छात्रों की अगुवाई करने के नाम पर कुछ लोग शिक्षा के मंदिर के माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं। इनकी साफ मंशा है कि जेएनयू में शिक्षा का माहौल किसी भी तरह से न रहे। इनके नापाक मंसूबों को समझने के साथ ऐसे लोगों के चेहरे के पीछे छिपे चेहरे क...