Skip to main content

मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण

लखनऊ। प्रत्येक वर्श की भांति इस वर्श भी विकासदीप बिल्डिंग प्रंागण स्थित मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सादगी से झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय पार्शद सुषील कुमार तिवारी पम्मी और क्लब के संरक्षक मुरलीधर आहूजा, अध्यक्ष एस एम पारी  व क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने झंडा फहरा कर एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की षुभकामनाएं दी। इस वर्श चूंकि कोरोना महामारी के चलते सोषल डिस्टेंसिंग का खासतौर पर ख्याल रखा एवं पालन किया गया।



इस अवसर पर कुछ वरिश्ठ और युवा छायाकारों/कैमरामैनों को सम्मानित किया गया साथ ही क्षेत्र के नगर निगम सफाई कर्मचारियों के चार सुपरवाइजरों को भी कोरोना योद्धा सम्मान दिया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में पाशर्द सुषील तिवारी पम्मी ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस भी सभी स्थानों सुरक्षा के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात  हमारी सेवा में लगे हुए है ऐसे में मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा उन्हें कोरोना योद्धा का सम्मान देकर उनकी हिम्मत को सराहा है। क्लब के संरक्षक मुरलीधर आहूजा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा अभिमान है हमें इसे अन्य त्योहार से अधिक महत्व देना चाहिए।



इस समय कोरोना जैसी बीमारी को देखते हुए हमें अपने आजादी के पर्व को सोषल डिस्टेंसिंग और सरकार द्वारा बनायें नियमों के अनुसार ही मनाना चाहिए। मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष एस एम पारी ने कहा कि प्रतिवर्श हम स्वतंत्रता दिवस को बहुत धूमधाम से मनाते रहें है लेकिन इस वर्श कोरोना के साथ ही लाॅकडाऊन होने के कारण हमने बहुत ही सादगी से इस दिन को मनाया है, क्योंकि हमें सरकार के बनायें नियमों के साथ सभी की सुरक्षा का भी ध्यान रखना है। मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा सम्मानित किये गये छायाकारों में पचास वर्शो से फोटोग्राफी से जुड़े वरिश्ठ छायाकार प्रेमचंद कल्लू, एज़ाज अली एवं युवा कैमरामैन अनिल सैनी, नगर निगम सफाई कर्मचारी सुपरवाइजरों के साथ ही सुषील कुमार तिवारी पम्मी व मुरलीधर आहूजा को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम का संचालन क्लब के वरिश्ठ सदस्य अमरनाथ रावत ने किया। मिनी लाॅक डाऊन एवं सरकार के नियमों का पालन करते हुए अपनी इच्छा से आने वाले लगभग सत्तर छायाकारों, पत्रकारों व देषप्रेमियों ने ध्वजारोहण कर एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की षुभकामनाएं दी। अन्त में क्लब की कोशाध्यक्ष मंजू श्रीवास्तव ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद दिया। मिश्ठान वितरण व स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिश्ठ छायाकार फूलचदं, आर.बी. थापा, सोमेष गुहा, अनिल सैनी, पृथ्वी अरोरा, विजय गुप्ता, मनु चन्द्रा, अजय षर्मा, महेष दीक्षित, गजेन्द्र सिंह, विनय कुमार, रवि यादव, रवि कष्यप, फैसल खान, रोहित षर्मा, प्रषांत सिंह, कमाल खान, समाजसेवी मालती सिंह, ज्योति किरन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

 दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ गिरे ओले।  दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बारिश ओले से बदला मौसम। दिल्ली-एनसीआर ने आज भी बारिश होने की संभावना। तेज हवाएं चलने से ठंडी लौटने के आसार। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। दिल्ली-एनसीआर ने गरज के बीच हल्की बारिश की संभावना। न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान।

अपनी ‘औलादों को शेर, के बजाय भेड़ियों, से तुलना क्यों करते हैं तुर्की के लोग

अपने देश में अगर किसी जानवर से अपने औलाद की तुलना करते है तो लोग शेर से करते हैं इसकी वजह हम सब लोग जानते हैं शेर जंगल का राजा होता है और बहुत ही बहादुर होता है किसी से नहीं डरता है लेकिन तुर्की के लोग अपने बच्चों को की तुलना शेर से नहीं बल्कि भेड़िए से करते हैं आपको सुनकर अजीब लगा होगा लेकिन जब भेड़िए के बारे में आप जानेंगे तो आप भी यही चाहेंगे हम अपनी औलाद की भी तुलना शेर के बजाय भेड़ियों से करें। भेड़िया अकेला ऐसा जानवर है जो अपने मां-बाप का वफादार होता है यह बुढ़ापे में अपने माता पिता की सेवा करता है एक गैरतमंद जानवर है भेड़िया अकेला ऐसा जानवर है जो अपनी आजादी पर कभी किसी से समझौता नहीं करता और किसी का गुलाम नहीं बनता जबकि शेर समेत हर जानवर को गुलाम बनाया जा सकता है भेड़िया कभी मरा हुआ नहीं खाता और यही जंगल के बादशाह का तरीका है और ना ही भेड़िया अपनी मां बहन पर गलत निगाह रखता है बाकी दूसरे जानवर से ये अलग है भेड़िया अपनी पत्नी का इतना वफादार होता है वह कभी उसके अलावा किसी दूसरी मादा भेड़िया से संबंध नहीं बनाता उसी तरह उसकी मादा भेड़िया भी उसके साथ वफादार रहती है। भेड़िया में एक खुसू...

क्यों हुआ जेएनयू में स्वामी विवेकानंद का अनादर

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और फीस बढ़ोतरी के विरोध की आड़ में टुकड़े टुकड़े गैंग एकबार फिर से सक्रिय हो गया है। जेएनयू में फीस वापसी को वापस लिए जाने के बाद स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करना निंदनीय होने के साथ घृणित भी है। जेएनयू से संसद तक मार्च और राष्ट्र विरोधी विचारों को स्थापित करने का प्रयास को किसी भी तरह से सही नहीं माना जा सकता है। देश के शीर्ष विश्वविद्यालय से निकला यह संदेश पूरे विश्व में देश की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है। जेएनयू में बौद्धिकता के नाम पर केंद्र की सरकार विरोधी रवैया के साथ राष्ट्रीय मीडिया के खिलाफ नारेबाजी के दौरान छात्रों की भीड़ में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल गैर संवैधानिक भी है। फीस बढ़ोतरी को वापस लिए जाने के बाद भी लगातार विरोध प्रदर्शन करना इस बात को दर्शाता है कि छात्रों की अगुवाई करने के नाम पर कुछ लोग शिक्षा के मंदिर के माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं। इनकी साफ मंशा है कि जेएनयू में शिक्षा का माहौल किसी भी तरह से न रहे। इनके नापाक मंसूबों को समझने के साथ ऐसे लोगों के चेहरे के पीछे छिपे चेहरे क...